राजस्थान के प्रसिद्ध बुटाटी धाम के संत चतुरदास महाराज मन्दिर में मंगलवार को मकर सक्रांति के अवसर पर पोषबड़ा व महाप्रसादी महोत्सव का आयोजन पौ धाम महंत रामनिवास दास महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। संत चतुरदास महाराज मन्दिर विकास समिति अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बुटाटी, सरपंच बुटाटी प्रहलाद सेवदा, मन्दिर समिति के हनुमान राम बिश्नोई, हरजी भुंवाल, भंवरसिंह कच्छावा, जयराम शर्मा, बचनाराम सहित मन्दिर समिति पदाधिकारी, मन्दिर प्रबंधक बजरंग सिंह नेताजी, उम्मेद सिंह, दिलीप सिंह सहित कार्मिकों की उपस्थिति में पोषबड़ा व महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक आवास योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बेघर नागरिकों को पक्का मकान प्रदान करना है।इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले या…